उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्समैन के साथ 5 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - 5 lakh looted in agra

यूपी के आगरा जिले में सेल्समैनों के साथ बाइक सवारों ने 5 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

लूट (प्रतीकात्मक फोटो).
लूट (प्रतीकात्मक फोटो).

By

Published : Dec 19, 2021, 4:07 PM IST

आगरा:जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत 5 लाख रुपये की लूट पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है.

थाना मलपुरा क्षेत्र के नहर दक्षिणी बाइपास जखौरा पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि सेल्समैनों के साथ बाइक सवारों ने 5 लाख रुपये की लूट की है. सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के साथ अपने आला अधिकारियों को भी अवगत कराया. सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पुलिस ने बताया कि दीपू पुत्र नारायण सिंह थाना कंपू ग्वालियर और राजन पुत्र कर्ण सिंह थाना उच्चेन भरतपुर दोनों मुर्गी फार्म के सेल्समैन हैं. यह ग्वालियर से बिचपुरी जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक यह दोनों टेंपू से नहर दक्षिणी बाइपास से होते हुए बिचपुरी जा रहे थे. इन लोगों ने पुलिस को बताया है कि वह जैसे ही नहर दक्षिणी बाइपास के जखौदा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो दो बाइक सवार लुटेरों उसके बैग को लूट कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो दीपू के पास से पुलिस को ढाई लाख रुपए मिले हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details