उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजरे के गट्ठर में छिपाए थे 41 हजार रुपये, थ्रेसर में कट गए... - आगरा ताजा समाचारट

यूपी के आगरा में एक युवक के घर चोरी के भय से बाजरे की करब में रखे 41 हजार रुपये थ्रेसर में कटने से भूसी बन गए. थ्रेसर में रुपये कटने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन हुई है.

भूसी बन गए 41 हजार रुपये.

By

Published : Nov 14, 2019, 11:44 PM IST

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र के नगला हरदासी में पति-पत्नी द्वारा करब में रखे 41 हजार रुपये थ्रेसर में कटने से भूसी की तरह उड़ गए. थ्रेसर में रुपये कटने की घटना चर्चा का विषय बन गई.

भूसी बन गए 41 हजार रुपये.

मामला एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र के गांव हरदासी का है. राजकुमार ने बताया कि उसके पास पशुओं को रखने की जगह नहीं है. इसलिए उसने अपने ताऊ रमेश चंद्र के खाली प्लाट में रहकर पशु पालन करता है.

भैंस बेचने से मिली थी रकम
बुधवार को राजकुमार अपनी भैंस को 41 हजार रुपये में पशु मंडी में बेचकर आया था. उसने अपनी पत्नी अनीता के साथ मिलकर चोरों के डर से बुधवार शाम को 41 हजार रुपये पड़ोसी प्लॉट के करब में छिपा कर रख दिए थे. गुरुवार दोपहर राजकुमार आलू की सिंचाई करने खेत पर चला गया. कुछ समय पश्चात गांव में थ्रेसर से करब कूटने वाला आ गया और उसकी पत्नी ने ध्यान नहीं दिया कि शाम को उन्होंने करब में रुपये रख दिये थे.

भूसी बन गए नोट
करब की कुटाई होने लगी तो 500- 500 और 2000 हजार की नोट भूसी की तरह उड़ने लगे. ग्रामीणों ने रुपयों के टुकड़े हवा में उड़ते देखे तो उन्होंने ट्रैक्टर बंद करवाया, तब तक सभी रुपये टुकड़ों में तब्दील हो गए थे. रुपयों की सूचना ग्रामीणों को हुई तो हुजूम लग गया.

इसे भी पढ़ें:-आगरा: डीएम ने दिए आदेश, सामूहिक विवाह से पहले जमा कराने होंगे जन्म प्रमाणपत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details