आगरा: यूपी पुलिस की 40 महिला आरक्षी सहित करीब 60 युवतियों का एक सिरफिरे ने जीना दुश्वार कर दिया है. सिरफिरे की हरकतों से महिला आरक्षी और यवुतियां परेशान हैं. सभी दहशत में हैं. व्हाट्सएप काॅल करके सिरफिरा अश्लील बातें करता है. गालियां देता है. सिरफिरे के खिलाफ एक शिक्षिका ने अब साइबर सेल में शिकायत की है. शिकायतकर्ता भी पहले पुलिस में भर्ती हुई थी. उसने दस माह पुलिस ट्रेनिंग की. इसके बाद उसका चयन शिक्षिका के रूप में हो गया. इस पर उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी.
शिकायतकर्ता का पिता भी पुलिसकर्मी
पुलिस क्लब निवासी युवती ने एसएसपी के नाम एक प्रार्थना पत्र भेजा था. इस पर एसएसपी ने शिकायत की जांच साइबर सेल भेज दी है. शिकायतकर्ता युवती के पिता फिरोजाबाद के पचोखरा थाने में तैनात हैं. मगर परिवार आगरा पुलिस क्लब स्थित सरकारी आवास में रहता है. युवती का कहना है कि वह गत 27 नवंबर को बिजलीघर गई थीं. रास्ते में उनका मोबाइल कहीं खो गया. मोबाइल में 100 से अधिक युवतियों के नंबर हैं, जो उसकी सहेलियां और परिवार की सदस्य के हैं.