आगरा:एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के शंभू नगर में शनिवार देर रात रिश्तेदार ने 4 वर्षीय बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने मासूम के सीने में गोली मारी. फिर परिवार के साथ मासूम की तलाश में जुट गया. 4 घंटे तक परिवार के साथ रहा. लेकिन, उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. पुलिस ने संदेह के बाद हत्यारोपी को हिरासत में लिया और शव बरामद करा दिया. हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. इकलौते बेटे की हत्या के बाद माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, त्योहार पर घर का चिराग बुझ गया.
आगरा में बच्चे की सीने में गोली मारकर हत्या, फिर 4 घंटे तक परिजनों के साथ तलाशता रहा आरोपी
08:42 October 23
एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शक के आधार पर बंटी नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
शंभू नगर (नरायच) निवासी बबलू दक्ष, चांदी की पायल कारीगर है. पिता बबलू ने बताया कि, 4 वर्षीय इकलौता बेटा गोल्डी उर्फ बिट्टू शनिवार शाम 7 बजे घर के बाहर खेल रहा था. इसके बाद वह गायब हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तभी बबलू के साथ काम करने वाला नगला रामबल निवासी बंटी उनके घर पहुंचा. बंटी भी शनिवार रात 11 बजे तक उनके साथ तलाश कराता रहा. इसके बाद किसी से फोन पर बात की ओर बोला कि किसी भगत ने उसे बताया है कि, बच्चा कालिंदी विहार की पेठा नगरी में है. इसके बाद रात 12 बजे वो परिजनों को उसी स्थान पर ले गया. जहां पर बच्चे का शव पड़ा था. गोल्डी के सीने में गोली लगी थी. उसके पास ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था. पिता बबलू ने पुलिस को बुला लिया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया और तमंचे को भी कब्जे में ले लिया. शक के आधार पर बंटी को मौके से ही पकड़ लिया गया. सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
बबलू का कहना है कि, चांदी की पायल बनाने के साथ ही हलवाई का काम करता है. आरोपी बंटी भी उनके साथ ही काम करता है. उनकी बंटी से किसी भी तरह की रंजिश नहीं है. उसने उनके इकलौते बेटे की हत्या क्यों की यह समझ में नहीं आ रहा है? एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शक के आधार पर बंटी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-मथुरा में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत