आगरा: जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत जेएन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा के पास से स्कूल वैन से स्कूल जा रहे 4 वर्षीय बच्चे को स्विफ्ट कार में सवार अज्ञात लोग अपहरण करके ले गए. स्कूल वैन चालक एवं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पिनाहट पुलिस एवं पीआरबी के पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर इंस्पेक्टर की वर्दी पहने शख्स सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार (fake inspector arrested in agra) कर लिया. बच्चे की बारामदी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
आपको बता दें थाना पिढौरा के गांव गुही रामपुर निवासी विनीता देवी पुत्री रामचंद्र की शादी 2017 में आगरा के गांव बरारा हाल निवासी सिकंदरा नारायण विहार सौरभ के साथ हुई थी. विनीता के एक 4 वर्षीय पुत्र रिदान है. 2020 में से पति से विवाद के चलते विनीता पति से दूर होकर बच्चे के साथ अपने मायके गुही रामपुर में रह रही थी. पति पत्नी के विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. विनीता का पुत्र रिदान शांति निकेतन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा में यूकेजी नर्सरी में पढ़ रहा है.
शुक्रवार को सुबह स्कूली वैन में बच्चा स्कूल के लिए जा रहा था. तभी स्विफ्ट कार एवं स्विफ्ट डिजायर दो कारों में सवार होकर अज्ञात पांच लोग आए, जिसमें एक व्यक्ति फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए था, जो कि दूसरी कार में सवार था. उक्त लोगों ने जबरन स्कूली वैन से बच्चे रिदान को खींच कर अपहरण (4 year boy kidnapped in agra) कर अपनी स्विफ्ट कार में लेकर भाग गए. स्कूल वैन चालक एवं ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों एवं अपहरण की सूचना पर पहुंची.
आगरा में कार से बच्चे का अपहरण की सूचना मिलने पर पीआरबी 0047 के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर सीओ की फर्जी वर्दी में एक व्यक्ति सहित बच्चे के पिता को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया. जैसे पुलिस थाने लेकर पहुंची और पूछताछ की गई है. सक्रिय पुलिस की मदद से दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं. वही सीओ पिनाहट अमरदीप पाल एवं पिढोरा थाना प्रभारी अनिल कुमार, पिनाहट पुलिस पकड़े गए आरोपियों को लेकर बच्चे को बरामद करने के लिए गए हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. जल्दी ही अपृहत बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, आजम खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज