उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएन मेडिकल कॉलेज में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के थर्ड फेज का ट्रायल शुरू

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक के फेज थ्री का ट्रायल बुधवार को शुरू हो गया. पहले दिन 9 लोगों को स्पुतनिक वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. यहां 100 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा.

agra news
आगरा में कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक का ट्रायल.

By

Published : Jan 21, 2021, 11:05 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. जल्द ही अन्य कोरोना वारियर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इस बीच जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार से रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक के थर्ड फेज का ट्रायल शुरू हो गया. एसएनएमसी की ब्लड बैंक में पहले दिन 9 लोगों को स्पुतनिक वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. ट्रायल के तहत एसएनएमसी में 100 वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

आगरा में कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक का ट्रायल.
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि एसएनएमसी में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए स्क्रीनिंग की गई है. वैक्सीन का ट्रायल 100 वालंटियर्स पर होना है. स्क्रीनिंग में वॉलिंटियर्स में एंटीबाडीज का पता किया जा रहा है. इस ट्रायल में स्वस्थ लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. पहले दिन बुधवार को 9 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. चिकित्सकों की टीम छह महीने तक वालंटियर्स की निगरानी करेंगी. इस दौरान वॉलिंटियर्स पर होने वाले वैक्सीन के प्रभाव को देखा जाएगा. वैक्सीन लगवाने के बाद हालत बेहतर वैक्सीन लगवाने वाले वालंटियर ने कहा कि, मैंने अभी वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन लगाने के बाद हालत बेहतर है. न मुझे कोई भी घबराहट है. अन्य किसी तरह का समस्या भी नहीं आई है. अब आगे देखते हैं. वैक्सीन का कोई गलत प्रभाव तो स्वास्थ्य पर नहीं पड़ेगा. लेकिन, अभी मेरी हालत बेहतर है. वॉलिंटियर्स को कराना होगा पंजीकरणएसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि स्पुतनिक वैक्सीन के ट्रायल के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. 18 से 60 साल के वालंटियर्स यहां पर पंजीकरण करा सकते हैं. 500 लोगों के पंजीकरण होंगे, जिनकी स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी. एसएनएमसी के प्राचार्य कार्यालय में संपर्क करके वॉलिंटियर्स अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details