उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीकेंड पर 3919 पर्यटकों ने देखा ताज, आगरा किला पहुंचे 1235 पर्यटक - ताजमहल देखने पहु्‌ंचे पर्यटक

यूपी के आगरा जिले में वीकेंड पर 3919 पर्यटकों ने ताज महल का दीदार किया. इस दौरान 1235 पर्यटकों ने आगरा का किला भी देखा.

वीकेंड पर 3919 पर्यटकों ने देखा ताज
वीकेंड पर 3919 पर्यटकों ने देखा ताज

By

Published : Oct 11, 2020, 2:14 AM IST

आगरा:कोरोना काल में ताजमहल की दीवानगी देसी-विदेशी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोल रही है. वीकेंड पर शनिवार को ताज का 3919 पर्यटकों ने दीदार किया. इनमें 25 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे. वहीं 1235 पर्यटकों ने आगरा किला भी देखा. इनमें 11 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे. कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की है. पर्यटक ऑनलाइन टिकट के साथ ही सभी स्मारकों पर क्यूआर कोड स्कैन करके भी अपनी टिकट बना सकते हैं.

वीकेंड पर 3919 पर्यटकों ने देखा ताज
ताजमहल अनलॉक होते ही आगरा का पर्यटन कारोबार धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार को वीकेंड पर सुबह से ही ताजमहल देखने पर्यटक पहुंचने लगे. पहली शिफ्ट की पच्चीस सौ टिकटें शनिवार दोपहर एक बजे बुक हो गईं. एएसआई की एसओपी के मुताबिक हर दिन ताजमहल सिर्फ पांच हजार पर्यटक देख सकते हैं. आगरा के किले में शनिवार को पर्यटकों की संख्या भी हजार का आंकड़ा पार कर गई.
वीकेंड पर 3919 पर्यटकों ने ताज महल का दीदार किया.
10 अक्टूबर को पर्यटकों की संख्या
स्मारक देसी पर्यटकों की संख्या विदेशी पर्यटकों की संख्या
ताजमहल 3884 25
आगरा किला 1224 11
फतेहपुर सीकरी 393 03
अकबर का मकबरा 254 00
मेहताब बाग 202 02
एत्मादउद्दौला 152 02
रामबाग 54 00
मरियम मकबरा 38 00


एएसआई ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए ताजमहल, आगरा किला सहित जिले के सभी स्मारक अनलॉक कर दिए, जिससे धीरे धीरे स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. वीकेंड पर ताजमहल और आगरा किला पर्यटक पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details