आगरा में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक बुजुर्ग की मौत - आगरा में 38 कोरोना संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार रात 38 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1606 पहुंच गई है, जबकि अबतक कुल 101 लोगों की मौत हो चुकी है.
आगरा: ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 101 हो गया है. गुरुवार रात डीएम ने 38 नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2001 हो गई है. वहीं, 32 नए मरीज के डिस्चार्ज होने से डिस्चार्ज संक्रमितों की संख्या 1606 पहुंच गई है.
आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि यमुनापार क्षेत्र के राजीव नगर निवासी कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. संक्रमित बुजुर्ग हृदय और डायबिटीज के मरीज थे. सांस लेने में परेशानी हो रही थी. एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग को बचाने का खूब प्रयास किए. मगर उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और गुरुवार को मौत हो गई. जिले में 294 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1606 हो गया है.
यहां मिले संक्रमित
गुरुवार देर रात जारी रिपोर्ट में 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें न्यू शाहगंज निवासी आगरा सांसद की पत्नी मिली हैं. इसके साथ ही कमलानगर ए ब्लॉक, मोती कटरा, सरस्वती नगर (बोदला), अयोध्या पुरम (देवरी रोड), सरस्वती कुंज, छीपीटोला, हरीश नगर (सिकंदरा), शास्त्रीपुरम, सूर्यलोक कॉलोनी, ककुआ (ग्वालियर रोड), देवनगर, लोहामंडी, आवास विकास कॉलोनी, सदर क्षेत्र, ट्रांस यमुना कॉलोनी, भगवान कॉलोनी, अकोला, इरादतनगर और गढ़ी जहानसिंह (शमशाबाद) में संक्रमित मिले हैं.
आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से शहर और देहात में फैल रहा है. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2001 पहुंच गया है. जांच बढ़ते ही संक्रमितों की रफ्तार बढ़ गई है.