आगरा:ताजनगरी स्मार्ट सिटी बन रही है, ऐसे में आगरा पुलिस को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की डायल 100 की गाडियों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे. इससे चौराहों, तिराहों और बाजारों से निकलने वाले हर संदिग्ध पर नजर रखी जा सकेगी. ट्रैफिक पुलिस को भी बॉडी वार्म कैमरे दिए जा रहे हैं. यह सभी कैमरे पुलिस की तीसरी आंख बनेंगे, जिससे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.
आगरा नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए शहर के सभी चौराहों और तिराहों पर नजर रखी जाएगी. क्योंकि अक्सर ट्रैफिक पुलिस के चालान करने पर आरोप और प्रत्यारोप लगते हैं. कभी-कभी हंगामा भी होता है. ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता भी होती है. ऐसे में पुलिस को हाईटेक किया जा रहा है.