उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस को मिलेंगे 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे, अपराधियों पर होगी नजर - 360 degree rotating cameras

आगरा नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुलिस की डायल 100 पर लगाए जाने वाले 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे और ट्रैफिक पुलिस के बॉडी वार्म कैमरे पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. यह सभी कैमरे इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे.

आगरा पुलिस

By

Published : Oct 15, 2019, 10:39 AM IST

आगरा:ताजनगरी स्मार्ट सिटी बन रही है, ऐसे में आगरा पुलिस को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की डायल 100 की गाडियों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे. इससे चौराहों, तिराहों और बाजारों से निकलने वाले हर संदिग्ध पर नजर रखी जा सकेगी. ट्रैफिक पुलिस को भी बॉडी वार्म कैमरे दिए जा रहे हैं. यह सभी कैमरे पुलिस की तीसरी आंख बनेंगे, जिससे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.

हाईटेक होगी आगरा पुलिस.

आगरा नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए शहर के सभी चौराहों और तिराहों पर नजर रखी जाएगी. क्योंकि अक्सर ट्रैफिक पुलिस के चालान करने पर आरोप और प्रत्यारोप लगते हैं. कभी-कभी हंगामा भी होता है. ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता भी होती है. ऐसे में पुलिस को हाईटेक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-आगरा: बदली जा रही शेख सलीम चिश्ती दरगाह की बीम, 1990 में हुई थी कमजोर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ताजनगरी की डायल 100 और ट्रैफिक पुलिस को तीसरी आंख से मुस्तैद किया जा रहा है. डायल 100 की 50 गाड़ियों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले हाई क्वालिटी के कैमरे और ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्म कैमरे दिए जा रहे हैं. यह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमएसआई का पार्ट हैं. ट्रैफिक पुलिस को 50 बॉडी वार्म कैमरे दिए जा रहे हैं. इन सभी कैमरों पर कंट्रोल नगर निगम के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से होगा. यहीं पर इनकी रिकॉर्डिंग होगी और इसे लाइव देखा जा सकेगा. पुलिस को भी इससे मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details