उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 36 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, अबतक 102 की मौत - corona death in agra

आगरा में गुरुवार देर रात तक 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें हिंदुस्तान कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में तैनात महिला चिकित्सक और उनके चिकित्सक पति भी संक्रमित पाए गए हैं.

crona case in agra
आगरा में फिलहाल 346 एक्टिव केस हैं

By

Published : Aug 14, 2020, 12:24 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण लागातार बढ़ता जा रहा है. कुल संक्रमितों की संख्या 2245 हो गई है. ताजनगरी में अबतक 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं जनपद में अबतक ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 1797 हो गया है.

आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 1895 सैंपल लिए गए. वहीं अब तक कोरोना के लिए कुल 73713 सैंपल लिए गए, जिसमें 2245 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में 1797 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. वहीं अभी 346 एक्टिव केस हैं.

यहां मिले संक्रमित
गुरुवार देर रात जारी रिपोर्ट में 36 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें खेरागढ़ सीएचसी पर तैनात शास्त्रीपुरम निवासी महिला चिकित्सक की ड्यूटी हिंदुस्तान कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में है. महिला चिकित्सक के पति भी सिकंदरा के एक अस्पताल में कार्यरत हैं. महिला चिकित्सक और उनके पति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

एफएसडीए में खाद्य सुरक्षा महिला अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अधिकारी के नगर निगम में तैनात पति पहले कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. इसके साथ ही एमके पुरम (शास्त्री नगर) में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा सुलहकुल नगर (शाहगंज ), किशोरपुरा (जगदीशपुरा), साकेत कॉलोनी (शाहगंज), खेरिया मोड़, सैयां, नैनाना जाट, गोविंद वाटिका (अलबतिया), सूर्या अपार्टमेंट लॉयर्स कॉलोनी, सदर बाजार, पिनाहट, ट्रांस यमुना कॉलोनी, कमला नगर, नुनिहाई और शीतला रोड खंदारी में भी संक्रमित आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details