आगराःप्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए बेटे ने अपनी मां के खाते से ₹ 35000 पार कर लिए. बैंक पहुंचने पर मां को रुपये निकाले जाने की जानकरी हुई तो वह चौंक गईं. इसके बाद पीड़ित महिला ने साइबर सेल की मदद ली तो मामला खुल गया.
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए एक युवक ने अपनी मां के खाते से ₹ 35000 पार कर दिए. युवक की मां बैंक गई तो बैंक कर्मचारी ने उसे खाते से ₹ 35000 निकाले जाने के बारे में बताया. यह सुनकर उनके होश उड़ गए. बैंक कर्मचारी के कहने पर महिला ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस की जांच में हकीकत सामने आई तो मां चौंक गई. उसके के बेटे ने अय्याशी के लिए उसके खाते से रुपये निकाल लिए थे. बेटे को कानूनी कार्रवाई में फंसता देख मां ने अपनी शिकायत वापस ले ली.
शराब का पीने का आदी है महिला के बेटा
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र सेक्टर-7 की रहने वाली महिला सुनीता देवी के पति की मौत हो चुकी है. वह अपने दो बेटों के साथ गुजर बसर कर रही हैं. सुनीता देवी की परचून की दुकान है. उनका एक बेटा धीरज 20 साल का है. धीरज दसवीं पास है और शराब पीने का आदी है. वह आए दिन दुकान से पैसे निकाल ले जाता था. इसके बाद उन पैसों को अय्याशी में उड़ा देता था.
इस तरह मिली महिला को जानकारी
सेक्टर-7 की रहने वाली सुनीता देवी कुछ दिन पहले बैंक गई थीं. वहां उन्होंने पस्स्बूक में एंट्री कराई. उस सम. बैंक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उन्होंने खाते से ₹ 35000 निकाले हैं. यह रकम पेटीएम के माध्यम से निकाली गई थी. रकम निकलने की बात सुनकर महिला के होश उड़ गए. उस महिला ने बैंक कर्मचारी से मदद मांगी. इस पर बैंक कर्मचारी ने महिला को इबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की राय दी. इस पर महिला ने साइबर सेल में लिखित शिकायत कर दी.
दोस्त के खाते में ट्रांसफर की थी रकम
साइबर सेल के प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि जिस पेटीएम खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी, उसकी डिटेल निकलवाई गई थी. वह रकम एक युवक के खाते में गई थी. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह महिला के बेटे धीरज का दोस्त निकला. इस पर पुलिस ने बेटे को पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
धीरज ने जुर्म स्वीकार किया
पुलिस के पूछने पर धीरज ने बताया कि उसने अपने दोस्त के पेटीएम पर रकम भेज कर नगद रुपये ले लिए थे. इस रकम से वह शराब पी रहा था और अपनी गर्लफ्रेंड की फरमाइश भी पूरी कर रहा था.
प्रेमिका के लिए मां के खाते से निकाले ₹ 35000, ममता ने ऐसे बचाया
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए बेटे ने अपनी मां के खाते से ₹ 35000 पार कर लिए. बैंक में जाने के बाद मां को खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल से कर दी. पुलिस ने खाते से पैसे निकालने वाले को महिला के सामने खड़ा किया तो वह चौंक गई.
आगरा का जगदीशपुरा थाना.
मां ने फटकारा अपने बेटे को
सुनीता देवी को बेटे के द्वारा रुपये निकालने की बात पता चला तो उसकी ममता जाग गई और उसने अपनी शिकायत वापस ले ली. इस दौरान पुलिस ने बेटे को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. मां ने भी उसको डांट लगाई.