आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर और देहात में सोमवार देर रात तक 33 नए संक्रमित मिले. इसमें आगरा आवास विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ इंजीनियर, जल संस्थान के कर्मचारी सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. अब संक्रमितों का आंकड़ा 2,136 हो गया है. संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज करने का जिले में आंकड़ा 1,617 हो गया है. वहीं 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार रात 33 नए संक्रमित मिलने की जानकारी दी. जिले में अब तक 68,149 सैंपल्स की जांच हुई. इसमें 2,136 संक्रमित पाए गए. आगरा में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिले में 318 संक्रमित एक्टिव हैं. सोमवार को 24 घंटे में 1,874 सैंपल्स की जांच की गई.
यहां मिले संक्रमित
सोमवार देर रात जारी रिपोर्ट में 33 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें आगरा नगर निगम के बाद एडीए के अधिशासी अभियंता और जल संस्थान के कर्मचारी की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही गोकुलपुरा, कावेरी विहार (शमशाबाद), दयालबाग, राधा स्वामीबाग (दयालबाग), निर्भय नगर, दया नगर (राजपुर चुंगी), छीपीटोला, बालाजी नगर (कमला नगर), कालिंदी विहार, नगला पदी, ताजगंज डायमंड हिल अपार्टमेंट (ताजनगरी), पृथ्वीनाथ मंदिर, बालाजी पुरम (शाहगंज), जगदीशपुरा, कमला नगर, यमुना ब्रिज, नौबस्ता (लोहामंडी), वसंत विहार (कमलानगर), न्यू शाहगंज, अमित विहार, यमुना विहार, केशव कुंज (प्रताप नगर), इरादत नगर, नगरिया, बाह और जगनेर में संक्रमित मिले हैं.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की समीक्षा
आगरा में कोविड-19 की समीक्षा करने आए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने डीएम को कोविड का उपचार कर रहे निजी अस्पताल की रेट लिस्ट रिवाइज के निर्देश दिए हैं. जिससे मध्यम वर्ग के लोगों भी निजी अस्पताल में उपचार करा सकें. उन्हें भी वेंटिलेटर मिल सके.