उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताज का किया दीदार - वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या

कोरोना काल में भी ताजमहल पर्यटकों के लिए खास आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. पर्यटक ताज की ओर आकर्षित हो रहे हैं. शनिवार को वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताज का दीदार किया. वहीं आगरा किला को देखने के लिए 649 पर्यटक ही पहुंचे.

taj mahal agra
ताजमहल.

By

Published : Oct 18, 2020, 12:50 PM IST

आगरा: कोरोना काल में भी ताजमहल के दीदार को लोग पहुंच रहे हैं. शनिवार को वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला देखने के लिए भी 649 पर्यटक पहुंचे. एएसआई की ओर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था की गई है.

ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताजमहल और अन्य स्मारक पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. यह अच्छी बात है.

ताजमहल.

यह है आंकड़ा

स्थान पर्यटकों की संख्या
ताजमहल 3289
आगरा किला 649
मेहताब बाग 147
अकबर टॉम्ब 141
एत्मादउद्दौला 48
रामबाग 45
मरियम टॉम्ब 14

वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के अलग-अलग जगहों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी ताजनगरी पहुंच रहे हैं. मगर शनिवार को पिछले वीकेंड की अपेक्षा इस बार ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की संख्या कम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details