आगराः जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बाह मार्ग पर नया गांव में सवारियों से भरी टाटा मैजिक और मैक्स पिकअप जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 32 लोग घायल हो गए. उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
फतेहाबाद के करकौली गांव से 25 लोग टाटा मैजिक में भात देकर लौट रहे थे. उनकी गाड़ी की सामने से आती मैक्स जीप से भीषण भिड़ंत हो गई. जीप में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. जीप में सवार बाह के बिंदला गांव से भात देकर भदरौली लौट रहे थे. हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं सवारियों में लोग चीख पुकार मच गई.