आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जगह-जगह सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर स्वागत करेंगे. करीब तीन हजार कलाकार हैं, जो प्रस्तुतियां देंगे. 25 से 30 हजार स्कूली बच्चे और महिलाएं इस रूट पर भारत और अमेरिका के फ्लैग को हाथ में लेकर ट्रंप का स्वागत करेंगे. जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक बनाए गए 21 स्थानों को चिन्हित किए हैं, जहां करीब 300 से ज्यादा कलाकार कृष्ण के रूप में अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं.
- स्वागत में ताज नगरी चमकाई गई है.
- आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक वॉल पेंटिंग की गई है.
- इसके साथ ट्रंप और मोदी के होर्डिंग पूरे रूट पर लगाए गए हैं.
- पीएम मोदी और ट्रंप की बेमिसाल दोस्ती के साथ ही भारत-अमेरिका के दोस्ताना रिश्ता के कैच वर्ड लिखे हुए हैं.
- आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
एयरपोर्ट के अजीत नगर गेट से बाहर आते ही पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्टेज सेल्फी प्वॉइंट पर बनाया गया है. सेल्फी प्वॉइंट पर प्रतिदिन सुबह ध्वजारोहण होता है. जिला प्रशासन की ओर से आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के दुकानों के बोर्ड एक ही रंग में बनवाए गए हैं. इसके साथ ही नगर निगम की टीम पूरे रूट की सड़कों की पानी से धुलाई कर रही है.