आगरा:जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार ने पिछले महीने एक बड़ा फैसला लिया था. सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान कर दिया था. धारा 370 हटाये जाने के बाद से सरकार वहां के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. जम्मू कश्मीर का माहौल न बिगड़े इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार वहां की जेलों में बंद उन कैदियों को चिह्नित कर रही है जो अलगाववादी संगठनों से जुड़े रहे हैं. लिहाजा गुरुवार को कश्मीर की जेल से 30 और कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया. जानकारी के मुताबिक अभी और कैदियों को कश्मीर से बाहर भेजा जाएगा. इन 30 कैदियों में ज्यादातर आतंकी या फिर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी हैं.
कश्मीर के 30 और कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट, जेल की सुरक्षा बढ़ी - security increased in agra central jail
आगरा सेंटर जेल में जम्मू कश्मीर के 30 और कैदियों को फिर आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. शिफ्ट किए जा रहे बंदियों के चलते जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
जम्मू कश्मीर के 30 और कैदी आगरा जेल में शिफ्ट.
जम्मू कश्मीर के 30 और कैदी आगरा जेल में शिफ्ट
- श्रीनगर से विशेष विमान से सभी कैदियों को आगरा एयरपोर्ट लाया गया.
- कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
- आगरा सेंट्रल जेल के बाहर हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
- 8 अगस्त को पहली बार आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 26 बंदियों को शिफ्ट किया गया था.
- 22 अगस्त को दूसरी बार जम्मू कश्मीर से 30 कैदी आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किये गये थे.
- अभी तक कुल 86 कैदियों को जम्मू कश्मीर से आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है.
आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. जेल के बाहर पीएसी तैनात है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. खुफिया एजेंसियों के साथ ही लोकल इंटेलीजेंस के अधिकारियों की आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनी हुई है.