आगरा: जिले के एत्मादपुर में इनर रिंग रोड पर हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है गुरुवार सुबह कानपुर से हरिद्वार के लिए कार सवार एक परिवार हरिद्वार जा रहा था. तभी चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई.
आगरा: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 3 की मौत - आगरा खबर
यूपी के आगरा जिले में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कानपुर से हरिद्वार के लिए कार सवार एक परिवार हरिद्वार जा रहा था. वहीं इस दौरान चालक को झपकी आने के कारण डिवाइडर से कार टकराकर पलट गई, जिसके चलते यह सड़क हादसा हो गया.
कानपुर के कल्याणपुर निवासी विजय श्रीवास्तव एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एकाउंटेंट हैं. वह अपनी बेटी विशेषता समेत परिवार और परिचितों के साथ हरिद्वार जा रहे थे. विजय श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार और परिचित दो कार में सवार थे. एक कार में उनकी बेटी विशेषता उसकी सहेली साक्षी तिवारी, निशित खरे और काजल थे. विजय श्रीवास्तव की कार आगे चल रही थी, जबकि दूसरी कार को निशित खरे चला रहे थे.
चालक को लगी झपकी
आगरा जिले के एत्मादपुर में इनर रिंग रोड पर चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जहां कार चला रहे निशित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं विशेषता, साक्षी और काजल को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विशेषता और साक्षी ने भी दम तोड़ दिया. एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा प्रथम दृष्टया चालक को झपकी आने के कारण हुआ है.