आगरा: शादी समारोह से वापस आ रहे लोगों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे बस में चीख-पुकार मच गई. बस में सवार 3 लोग घायल हो गए. घटना के बाद बस में सवार सभी लोग दहशत में हैं.
दरअसल, निबोहरा के गांव बिलईपुरा निवासी हेत सिंह ने अपनी बेटी मोनू का रिश्ता दयालबाग के बहादुरपुर में किया है. शुक्रवार को परिवार और गांव के लोगों के साथ हेत सिंह बहादुरपुर में सगाई करने गए थे. जहां से वह रात करीब एक बजे बस द्वारा वापस गांव जा रहे थे. इसी दौरान डौकी के पैंतीखेड़ा मोड़ पर तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई. चालक ने नियंत्रण में करने की कोशिश की, लेकिन बस पलट गई. जिसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. किसी तरह बस से कुछ लोग बाहर निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
आगरा में बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन घायल - तीन लोग घायल
आगरा में शादी समारोह से वापस आ रहे लोगों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. बस में सवार 3 लोग घायल हो गए. घटना के बाद बस में सवार सभी लोग दहशत में हैं.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बस से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बाकी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गांव भिजवाया. बस सवार लोगों ने बताया कि अचानक बस कैसे पलटी, उन्हें पता ही नहीं लगाा.
इंस्पेक्टर डौकी अशोक कुमार सिंह बताया कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे, इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कुछ मामूली रूप से चोटिल थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. क्रेन से बस को सीधा करा दिया गया.