उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे को अगवा करने के मामले में फर्जी पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार - Shikohabad Railway Station

आगरा में बच्चे का अपहरण करने के मामले में फर्जी पुलिसकर्मी (Fake policeman arrested in Agra) सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 7:13 PM IST

आगरा: थाना पिढ़ौरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे स्कूल जा रहे 4 साल के बच्चे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. मामले में फर्जी पुलिसकर्मी सहित 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

जेएन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा के पास वैन से स्कूल जा रहे 4 साल के बच्चे का कार सवार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. स्कूल वैन चालक और ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंची. पीआरबी के पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर फर्जी सीओ की वर्दी पहने सहित तीन लोगों को (Agra child kidnappers arrested) गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्चे को पुलिस ने शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन (Shikohabad Railway Station) के पास से बारामद कर लिया है. उसके बादे बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ पिनाहट अमरदीप पाल
थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गांव गुही रामपुर निवासी विनीता देवी पुत्री रामचंद्र की शादी 2017 में आगरा के गांव बरारा हाल निवासी सिकंदरा नारायण विहार सौरभ के साथ हुई थी. विनीता का एक 4 साल का पुत्र रिदान है. 2020 में पति से विवाद के चलते विनीता बच्चे के साथ अपने मायके गुही रामपुर में रह रही थी. पति पत्नी के विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. विनीता का पुत्र रिदान शांति निकेतन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा में पढ़ रहा है.

शुक्रवार को सुबह 8 बजे वैन से बच्चा स्कूल जा रहा था. कार सवार दो अज्ञात सहित पांच अन्य लोग आए, जिसमें एक व्यक्ति फर्जी पुलिस सीओ की वर्दी पहने हुए था. वह व्यक्ति दूसरी कार में सवार था. उक्त लोगों ने जबरन स्कूली वैन से बच्चे रिदान का अपहरण (Child kidnapping Agra) कर अपनी कार में बैठा लिया. स्कूल वैन चालक एवं ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों और पीआरबी कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर सीओ की फर्जी वर्दी में एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके साथ एक बच्चा भी था. पुलिस ने बच्चे के पिता को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें पुलिस थाने लेकर पहुंची और पूछताछ की गई.

पढ़ें-अब मोहब्बत की निशानी ताजमहल की खूबसूरती पर फिदा हुए शशि थरूर

सक्रिय पुलिस की मदद से दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए. पुलिस द्वारा नकली पुलिसकर्मी सहित बच्चे के पिता और दादी तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक बच्चे के माता-पिता में विवाद चल रहा है. जिसके चलते फिल्मी स्टाइल में बच्चे को अगवा कर साथ ले जाने का प्रयास किया गया था. जिसे पुलिस की सक्रियता द्वारा निष्क्रिय किया गया है. सीओ पिनाहट अमरदीप पाल ने बताया कि अगवा बच्चे को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है.


पढ़ें-आगरा में कार से बच्चे का अपहरण, फर्जी इंस्पेक्टर समेत दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details