आगरा: पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार समेत एक लाख 95 हजार की नकली करेंसी भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि शहर में बीते कई महीनों से बाजार में नकली नोट खपाए जा रहे थे. पुलिस को कई थाना क्षेत्रों से इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस नकली नोट छापने वाले शातिरों की खोजबीन में लग गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को मामले का पर्दाफास कर दिया. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर चेकिंग करते हुए एक कार पकड़ी, जिसमें तीन युवक सवार थे.
इन आरोपियों की लग्जरी कार से एक प्रिंटर, स्याही, नोट छपाई वाला कागज और अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपियों की कार से एक लाख 95 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. इन आरोपियो में कमल प्रताप सिंह, फिरोजाबाद निवासी नीलकमल और आगरा का मनीष शामिल हैं. सभी आरोपी नकली नोट तैयार कर बाजार में खपाते थे. वहीं नकली करेंसी की सहायता से लोगो को चूना भी लगाते थे.