आगरा:जिले में पति के सामने महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस लगातार तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है. होली की शाम को पति के सामने गैंगरेप और लूट के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पहले आरोपी गौरी राजपूत उर्फ गौरी शंकर की बुधवार को ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:संदूक पर सो रहा था बच्चा, करंट लगने से हुई मौत
यह था पूरा मामला
विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर स्थित झरना नाले के पास जंगल में 29 मार्च की शाम को मोटरसाइकिल से मायके जा रही नवविवाहिता को बुलेट सवार तीन बदमाशों ने अपना शिकार बनाया. बदमाशों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और साथ ही फोटो और वीडियो भी बनाए. उसके बाद नकदी और सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए.
बुधवार को पहला आरोपी हुआ गिरफ्तार
घटना 29 मार्च के शाम की है. वारदात के बाद नवविवाहिता शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी छलेसर पहुंची थी. मामले में पुलिस ने कई घंटे पूछताछ करने के बाद भी अभियोग पंजीकृत नहीं किया था. एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज किया गया था. बुधवार को पहले आरोपी गौरी राजपूत को गिरफ्तार किया गया. गौरी शंकर से पूछताछ में अज्ञात बदमाश योगेश का नाम प्रकाश में आया था. वहीं गुरुवार को दूसरे आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे बदमाश मोनू को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस की 5 टीमें दबिश दे रही हैं. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि दूसरे आरोपित योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. वह भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.