उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बैंक मैनेजर और सिपाही सहित 29 कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 430

यूपी के आगरा में हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 430 हो गई. जिले में 24 घंटे में 29 कोरोना संक्रमित आए हैं. जिनमें एक सिपाही भी शामिल है.

बैंक मैनेजर और सिपाही सहित 29 कोरोना संक्रमित मिले.
बैंक मैनेजर और सिपाही सहित 29 कोरोना संक्रमित मिले.

By

Published : Apr 30, 2020, 9:07 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. 24 घंटे में 29 कोरोना संक्रमित आए हैं. जिनमें एक सिपाही भी शामिल है. इसके अलावा अन्य आए नए संक्रमित की हिस्ट्री कोरोना संक्रमित से संपर्क और किसी न किसी हॉटस्पॉट क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही बुधवार को सामने आई जब हिंदुस्तान कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर से चार संदिग्धों को घर भेज दिया गया. जब उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 430 हो गई. जबकि 12 संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ सीएम योगी के भेजे गए नोडल अधिकारी आलोक कुमार भी अभी कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

आगरा में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 401 हो गई थी. इसके बाद फिर बुधवार देर रात तक 29 नए कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा 430 तक पहुंच गया है. जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी बुधवार को सामने आई. जिससे दर्जनों लोगों में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

तीन पकड़े संदिग्ध और एक की तलाश
बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर हिंदुस्तान कॉलेज से चार संदिग्धों की बुधवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जबकि यह चारों संदिग्ध मंगलवार देर रात अपने घर खटीकपाड़ा आ गए थे. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ कर क्वारंटाइन कर दिए, लेकिन चौथे की तलाश जारी है. अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मंगलवार देर रात चार संदिग्ध यहां से फरार हो गए थे.

पुलिस महकमा में हड़कंप
कोरोना का कहर पुलिस महकमा में बढ़ रहा है. पहले पुलिस लाइन का रसोइया संक्रमित आया. अब सिकंदरा थाना में तैनात पुलिसकर्मी संक्रमित आया है. इससे आनन-फानन में पुलिसकर्मी के संपर्क में आए हुए दूसरे पुलिसकर्मियों और उसके परिवार को क्वारंटाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-आगरावासियों ने भूख हड़ताल कर पीएमओ को किया ट्वीट, जानिए पीछे की वजह

यह आए कोरोना संक्रमित
शहर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक का ब्रांच मैनेजर कोरोना पॉजिटिव आया है. वह लॉकडाउन में गरीबों को राशन बांटने का काम कर रहा था. मैनेजर को सर्दी जुकाम और बुखार हुई तो उसने कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था. जिससे इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद बैंक के अन्य कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

आगरा दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल का शाहगंज निवासी वार्ड बॉय भी कोरोना पॉजिटिव आया है. एक और हॉस्पिटल के 30 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मंसूर खां निवासी एक युवक ने लॉकडाउन में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की. उन्हें राशन वितरित किया. युवक की पत्नी गर्भवती है, जो विजय नगर क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में भर्ती है. डॉक्टरों ने जांच कराई तो युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नई आबादी ताजगंज निवासी 45 वर्षीय महिला को खीरा खाने के बाद गले में परेशानी हुई. इस पर उसने मेडिकल स्टोर से दवा ले ली, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद महिला ने जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया. अब महिला की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 24 घंटे में 29 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 430 हो गई है. जिसमें 104 जमाती और पारस हॉस्पिटल के 92 पॉजिटिव शामिल हैं. नए सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details