उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 29 और कोरोना संक्रमित मिले, बुजुर्ग ने तोड़ा दम - आगरा में एक कोरोना वायरस संक्रमित की मौत

यूपी के आगरा जनपग में बुधवार को कोविड-19 के 29 पॉजिटिव नए केस सामने आए हैं. जबकि एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. आगरा में अब तक कोविड-19 से 99 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेडिकल कॉलेज में बैठे मरीज के परिजन.
मेडिकल कॉलेज में बैठे मरीज के परिजन.

By

Published : Jul 30, 2020, 9:56 AM IST

आगरा : ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 99 हो गया है. बुधवार रात तक जनपद में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1730 हो गई है. जबकि 21 नए मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद इस महामारी से जंग जीत चुके लोगों की संख्या 1402 हो गई है.

229 संक्रमितों का चल रहा उपचार

आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि कमलानगर क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई. संक्रमित बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मगर उपचार के दौरान हालत बिगड़ती चली गई जिससे उसकी मौत हो गई. जिले में फिलहाल 229 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1402 हो गया है.

यहां मिले संक्रमित

बुधवार दिनभर की कोरोना जांच रिपोर्ट में 29 नए मरीज मिले हैं. जिसमें फतेहपुर सीकरी के मढ़ोली गांव में संक्रमित के संपर्क में आई किशोरी सहित तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. बरौली अहीर में तीन संक्रमित मिले हैं. अस्थाई जेल के दो कैदी भी संक्रमित आए हैं. इसके साथ ही दयालबाग, मैत्री बाग (दयालबाग), हरिपर्वत, अकोला, संजय प्लेस, बाह सहित अन्य में संक्रमित मिले हैं.

75 रेमडेसीविर इंजेक्शन मिले

आगरा में शहर और देहात में कोरोना कहर बरपा रहा है. सरकार ने आगरा के गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन एसएन मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराएं हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कॉलोनी बताया कि 75 रेमडेसीविर इंजेक्शन मिले हैं. जिससे गंभीर मरीजों की अब और जान बचाई जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details