आगरा:ताजनगरी आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण बस हादसे में मृतकों की संख्या 29 पहुंच गई है, जबकि कुल 23 लोग घायल हैं. सीएमओ मुकेश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत गंभीर हैं. इसके साथ ही सात गंभीर घायलों को कृष्णा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जो अभी ऑपरेशन की स्थिति में हैं. उनके बारे में 48 घंटे से पहले कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. हादसे में अभी कई अज्ञात मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जिनकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है.
आगरा एक्सप्रेस-वे हादसे में 9 की हालत नाजुक, मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस - यूपी की खबरें
आगरा बस हादसे में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 9 की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं अभी कई मृतकों की पहचान के लिये पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है.
आगरा बस हादसा.
बता दें कि सोमवार सुबह रोडवेज की यूपी 33 एटी 5877 अवध डिपो बस सवारियों को लेकर जा रही थी. यमुना एक्सप्रेस वे पर बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर झरना नाले में जा गिरी. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई.
Last Updated : Jul 8, 2019, 11:48 AM IST