उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 700 पार

यूपी के आगरा में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 678 से 706 हो गई है.

coronavirus update in agra
आगरा में बढ़ रहे कोरोना मरीज

By

Published : May 9, 2020, 9:58 AM IST

आगरा: जिले में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को रात आठ बजे तक 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या और कोरोना पॉजिटिव की मौत के आंकड़े अब लोगों में भय पैदा कर रहे हैं.

जिले के अधिकारी अभी भी कोरोना को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाए हैं. यही वजह है कि जिले में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं.

शुक्रवार को मिले सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन और संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई गई है. परिजन और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. सभी को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 678 से बढ़कर 706 हो गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज और जिले के अन्य क्वारंटाइन सेंटर से स्वस्थ्य हो रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details