आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार सुबह 28 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 267 से बढ़कर 295 हो गया. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित की संख्या से लोगों में हड़कंप मच गया है.
आगरा: कोरोना पॉजिटिव 28 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 295 - कोरोना पॉजिटिव
आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. मंगलवार की सुबह तक 28 नए मामले सामने आए हैं, जिससे आंकड़ा 295 पहुंच गया है. लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है.
सब्जी-दूध बेचने वाले, केमिस्ट और चोर के कोरोना संक्रमित मिलने से आगरा में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. अभी भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण रोकने में कोई भी ठोस रणनीति नहीं बना सका है. आगरा में हर दिन कोरोना संक्रमितओं की संख्या बढ़ रही है. जल्द ही आंकड़ा 300 के पार पहुंच जाएगा. जिले में छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. जिले में नए इलाके चिन्हित करके सील किए जा रहे हैं. फिर भी कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है.
जिले में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार देर शाम तक सिर्फ 14 कोरोना संक्रमित आए थे, मगर मंगलवार सुबह ये आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया. डीएम प्रभु नारायण सिंह की ओर से सोमवार सुबह कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 28 नए कोरोना संक्रमित हैं. इससे अब जिले में जमातियों की संख्या 100 हो गई है. पारस हॉस्पिटल में संक्रमितों की संख्या 80 है. फतेहपुर सीकरी के 24 संक्रमित हैं और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 26 संक्रमित हैं.