आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में लगातार लंपी वायरस बीमारी गायों में अपने पैर पसार रही है. इसके कारण अब गायों की धीरे-धीरे मौत होने लगी है. वहीं, शनिवार को कस्बा पिनाहट के रोडवेज बस स्टैंड, बिजली घर, स्टेट बैंक, के पास चार गायों की अलग-अलग स्थानों पर लंपी बीमारी के चलते मौत हो (cows died due to lumpi virus) गई. गायों के शवों को पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. चारों तरफ बदबू न फैले इसके लिए ग्रामीणों ने नगर पंचायत को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा गायों के शवों को उठाकर चंबल नदी के बीहड़ में पहुंचाया. जहां नगर पंचायत कर्मियों द्वारा गहरा गड्ढा खोदकर गायों के शवों को दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया. लंपी वायरस से गोवंशों की मौत से लोग चिंतित है. राष्ट्रीय बजरंग दल पिनाहट के कार्यकर्ताओं ने पशुपालन विभाग से सभी गायों का टीकाकरण कराने की मांग की है.
कानपुर की घाटमपुर कोतवाली के यमुना तटवर्ती मऊनखत व बीबीपुर गांव में भी लंपी वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. जहां पर जांच में लगभग दो दर्जन मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को लंपी वायरस से एक मवेशी की मौत भी हो चुकी है. वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने टीम के साथ गांव पहुंच कर मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया है. जहां संक्रमित मवेशियों को गांव के बाहर पशु बाड़ा बनाते हुए क्वारंटाइन किया गया है.