उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 1652 - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मरीजों को कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,652 तक पहुंच गई है.

25 कोरोना के मरीज हुए डिस्चार्ज.
25 कोरोना के मरीज हुए डिस्चार्ज.

By

Published : Jul 27, 2020, 9:44 AM IST

आगरा:ताजनगरी में रविवार को 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. मरीजों में एक ही गांव के सात लोग शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,652 हो चुकी है. वहीं कोरोना के चलते अब तक 97 मरीजों की मौत हो चुकी है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने रविवार देर रात जिले में 27 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. डीएम ने बताया कि अब तक जिले में 41,544 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 1,652 लोग संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घण्टे में जांच के लिए 1,675 सैंपल्स लिए गए. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 197 हैं.

104 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
वहीं रविवार देर रात को ही 25 मरीज डिस्चार्ज किए गए. स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 1,358 तक पहुंच गया है. शहर और देहात में कोरोना संक्रमण कोहराम मचा रहा है. हर तरफ कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं. अब तक शहर और देहात में कुल 104 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

यहां पर मिले संक्रमित
रविवार रात पाए गए 27 कोरोना संक्रमित गोकुलपुरा, ग्वालियर रोड, कालिंदी विहार, राधिका विहार (कमलानगर), सुल्तानपुरा, घटिया आजमखां, ट्रांसयमुना कॉलोनी, अवधपुरी, लोहामंडी, कृष्ण कुंज बृज विहार (कमलानगर), विकास नगर, खेरागढ़, भरंगपुर (अछनेरा), और आंध्र प्रदेश से संबंधित हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग की 74 टीमों ने 19,412 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. इसमें 15 कॉलोनियों में टीमों ने डोर-टू-डोर दस्तक दी और 4,664 घरों का सर्वे किया. जिले में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details