आगरा:ताजनगरी में तालाबों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की उल्टी गिनती शुरू हो गई. जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की टीमों ने गुरुवार को तालाबों की पैमाइश की. जिले में अलग-अलग स्थानों पर राजस्व निरीक्षकों की टीमें दिनभर दौड़ीं और सात तालाबों पर 21 जगह अतिक्रमण और 26 पक्के निर्माणों की सूची बनाई. अब पक्के निर्माण करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध राजस्व संहिता की धारा 67 में मुकदमा दर्ज होगा.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ऐम अरुन्मौली ने 38 तालाबों पर कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसको लेकर राजस्व टीमों से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई तो गुरुवार को राजस्व की कई टीमों ने पैमाइश की.
यहां पर मिला अतिक्रमण
राजस्व निरीक्षक संजीव कुमार, लेखपाल देवी सिंह ने अकोला के गांव गामरी में गाटा 558 में 390 वर्ग मीटर के तालाब की पैमाइश कराई. यहां दो अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं. कुछ हिस्से में सड़क और एक मकान बना है. मनकेड़ा में लेखपाल जय किशोर की टीम ने तीन तालाबों की पैमाइश की. यहां गाटा 318 में पांच और गाटा 817 में एक व गाटा 358 में दो मकान बने मिले. तीनों तालाबों पर 12 जगह अतिक्रमण हैं. ऐसे ही अन्य स्थानों पर भी तालाबों पर अतिक्रमण मिले हैं.
एडीएम वित्त ने नगर निगम से मांगी रिपोर्ट
शहर से लेकर देहात तक तालाबों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर एडीएम वित्त योगेंद्र कुमार ने गुरुवार नाराजगी जताई. उन्होंने सदर तहसील क्षेत्र में 44 तालाबों की रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. नगर निगम अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करके रिपोर्ट मांगी है.