आगरा: कोरोना संक्रमण से रेड जोन बने आगरा में हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. दस घंटे में 26 नए कोरोना संक्रमित मिलने से नोडल अधिकारी आलोक कुमार की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. शनिवार सुबह दस बजे आगरा में कोरोना संक्रमितों की 526 हो गई. जिले में सब्जी और फल बेचने वाले, जूनियर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, दवा विक्रेता सहित ऐसे लोग कोरोना संक्रमित आ रहे हैं, जिनका सीधा जनता से संपर्क है. यही वजह है कि ताजनगरी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.
आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 526 पहुंच गई. आगरा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने आगरा को रेड जोन में रखा है. जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सभी रणनीति फेल साबित हो रही है, इसलिए लोग खुद ही घरों में क्वारंटाइन हो रहे हैं. ताजनगरी में शनिवार सुबह 26 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिले में शुक्रवार रात करीब दस बजे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 थी. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को शनिवार सुबह 10 बजे नए कोरोना संक्रमितओं की रिपोर्ट मिली. ये वे लोग हैं, जो कोरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए थे. जब उनके सैंपल लिए गए तो उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. अब इन सभी लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे 26 और नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 526 हो गई है. अब एसएन मेडिकल कॉलेज में 50 से बढ़ाकर 200 से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है. राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ संस्थान में भी संदिग्धों की सैंपलों की जांच होने से जल्द रिपोर्ट मिल रही है.बता दें कि आगरा में शनिवार सुबह संक्रमितों की संख्या 526 हो गई है. जिले में अब तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. संक्रमितों की बढ़ रही संख्या से आमजन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.ये भी पढ़ें-रिक्शे पर सवार होकर दिल्ली से बिहार जा रहे मजदूर, ETV BHARAT से बयां किया दर्द