आगराःमुख्यमंत्री योगी ने जिले में 22 वार्ड की 400 कॉलोनी और मोहल्लों में सीवर लाइन डालने के लिए 273 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.इसके तहत 48 हजार घरों में नए सीवर कनेक्शन किए जाएंगे.इस प्रोजेक्ट का कार्य आगामी अक्टूबर से शुरू हो जाएगा इसके तहत शहर भर में 251 किलोमीटर तक सीवर लाइन डाली जाएगी.
आगरा: 271 करोड़ से बिछेगी 251 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन - आगरा समाचार
जिले में सीवर लाइन के लिए प्रदेश सरकार ने 273 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. सीवर लाइन डालने का कार्य आगामी अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा. इस योजना के तहत शहर भर में 251 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन डाली जाएगी.
2021 तक सीवर लाइन डालने का रखा गया लक्ष्य-
- जिले में सीवर लाइन डालने के लिए 273 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली.
- प्रोजेक्ट के तहत 48 हजार घरों में नए सीवर कनेक्शन किए जाएंगे.
- इस प्रोजेक्ट का कार्य आगामी अक्टूबर से शुरू होगा.
- जिसके तहत शहर भर में 251 किमी. तक सीवर लाइन डाली जाएगी.
- इस प्रोजेक्ट तहत शहर के लगभग एक लाख घरों को नए सीवर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा.
- इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शहर को आठ जोन में बांटा गया है.
वर्ष 2021 तक आगरा में एक लाख सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे. जिससे शहर के विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी. इससे 48000 घरों को नई सीमा प्रणाली से जोड़ा जाएगा. इस योजना को पूरी करने के लिए शहर को आठ जोन में बांटा गया है. सरकार ने पहले चरण में 251 किलोमीटर सीवर लाइन डालने के लिए कार्य स्वीकृत किया है. इसके लिए 273 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. जल निगम और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सर्वे कराएगा. सीवर लाइन अक्टूबर माह से डालने का काम प्रारंभ हो जाएगा.
नवीन जैन, मेयर, नगर निगम