आगरा:जनपद में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से आगरा के अस्पतालों में बेड भी कम पड़ रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शू एक्सपोर्ट्स की संस्था एफ मेक और आईएमए के सहयोग से 250 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया है. जिसमें मंगलवार से मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है.
आगरा में शुरु हुआ 250 बेड का अस्थाई अस्पताल - आगरा के डॉक्टर
यूपी के आगरा में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 250 बेडों का अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया है. एल-2 श्रेणी का कोविड हॉस्पिटल सिंगना में बनाया गया है.
250 बेड का अस्थाई अस्पताल
यह कोविड अस्पताल जिले के सिंगना इलाके में बनाया गया है. यह अस्पताल एल-2 श्रेणी का है. इस अस्थाई अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लोगों का इलाज करेंगे. इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं.