उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा समेत इनामी अपराधी गिरफ्तार

आगरा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Agra crime news
थाना सैंया क्षेत्र से 25 हजार का वांछित बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Apr 1, 2021, 7:36 PM IST

आगरा:पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में थाना सैंया क्षेत्र से स्वाट टीम, सर्विलांस और सैंया पुलिस ने सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. टीम ने 25 हजार रुपये के वांछित अपराधी को अवैध असलहा समेत मुठभेड़ के बाद दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार, बीती रात मुखबिर की सूचना पर वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए योजना बनाकर टीम के सदस्य अयेला तिराहे से पहले भैंसोन कट पर पुलिया और पेड़ों की आड़ में छिपकर उसका इंतजार करने लगे. कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया. इस पर पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी डालकर उसे रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक को मोड़कर भागने का प्रयास किया तो हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई. इस दौरान अभियुक्त ने बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग करते हुए दबिश देकर उसे दबोच लिया.

दबोचे गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दबोचे गए अपराधी रवींद्र सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवींद्र पुत्र बेताल सिंह निवासी खरगपुर थाना कौलारी, धौलपुर, राजस्थान बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक सैंया हंसराज भदौरिया, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एसआई अमित कुमार, एसआई मोहित शर्मा, कांस्टेबल मुकुल, सुनील, अजय, चोलेंद्र, भानु प्रताप, अमित, आदेश, प्रशांत, अरुण कुमार आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details