आगरा: ताजनगरी में सोमवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें दो चिकित्सक, एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित शहर और देहात के अन्य संक्रमित शामिल हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 1,677 हो गई. ताजनगरी में 97 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1,375 पहुंच गया है.
शहर और देहात में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. हाल ही में शहर और देहात में 100 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार देर रात आगरा में 25 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की.
उन्होंने बताया कि जिले में 43,151 सैंपल की जांच में 1,677 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 1,607 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 205 हैं. सोमवार देर रात तक 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए. संक्रमितों का आंकड़ा 1,375 हो गया है.
सोमवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में आवास विकास कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय चिकित्सक, न्यू आगरा निवासी 61 वर्षीय चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं मारुति विहार (बरौली अहीर) निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, उसकी 60 वर्षीय पत्नी और 34 वर्षीय बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है.
इसके साथ ही शुभम विहार (कर्मयोगी एनक्लेव), आवास विकास कॉलोनी, रामचंद्र पुरी (सिकंदरा), अवधपुरी, विकास नगर, बरौली अहीर, चांदनी चौक (पिनाहट), किरावली, खैरागढ़, जगनेर और मलपुरा में संक्रमित मिले हैं.