उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना वायरस से 25वीं मौत, बुजुर्ग ने तोड़ा दम - आगरा लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रविवार देर रात एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया है.

25 deaths until now due to corona in agra
कोरोना वायरस से आगरा में 25 लोगों की मौत.

By

Published : May 11, 2020, 10:57 AM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. जिस कारण हर दिन हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार देर रात कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग की एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 25 हो गई है.

जिले में फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, किसान, दूधिया, होमगार्ड, पुलिसकर्मी, दवा विक्रेता, हार्डवेयर कारोबारी और हेल्थवर्कर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा बढ़ रहा है. अब जिले में कोरोना जानलेवा हो गया है.

ताजगंज क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. बुजुर्ग के परिजनों की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए गए हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार रात तक जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 756 हो गई है. वहीं जिले में अब संक्रमण से मृतकों की संख्या भी 25 हो गई है.

ये भी पढ़ें-आगरा: महिला के टांकों से खून का रिसाव, सरकार से मांगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details