आगरा:ताजनगरी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आगरा पुलिस ने 6 पुरुष और 19 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे स्पा सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ताजनगरी आगरा में वर्तमान में एक भी स्पा सेंटर पर लाइसेंस नहीं है. लेकिन शहर में गली-गली स्पा सेंटर खुले हुए हैं. इन स्पा सेंटरों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बीती रात पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी मंडी चौराहे स्थित होटल डीलक्स इन के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे दो स्पा सेंटर पर छापा मारा.