आगरा: ताजनगरी पुलिस ने 43 लाख रुपये की लूट में फरार वाणिज्यकर के दो अधिकारी सहित तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी में वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार व उनका प्राइवेट गाड़ी चालक दिनेश कुमार शामिल है. तीनों अभी फरार हैं. उनका गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है. तीनों के खिलाफ लोहामंडी थाना में चांदी कारोबारी ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मामले का आरोपी एक सिपाही मेरठ जेल में बंद है. फरार तीनों इनामी आरोपियों की तलाश जारी है.
यह था मामला
बता दें कि, गोविंद नगर, महाविद्या कॉलोनी (मथुरा) निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल की विनायक ट्रेडर्स के नाम से फर्म है. 30 अप्रैल की रात प्रदीप अग्रवाल और उनका चालक राकेश चौहान कटिहार (बिहार) से लौट रहे थे. कार में उनका एक थैला रखा था. जिसमें चांदी के जेवरात की बिक्री के 43 लाख रुपए रखे हुए थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित फतेहबाद टोल पर जयपुर हाउस स्थित वाणिज्यकर कार्यालय की टीम ने उनकी गाड़ी रुकवाई और उन्हें कार्यालय ले आए. जहां पर जेल भेजने की धमकी देकर वाणिज्यकर अधिकारियों ने 43 लाख रुपये लूट लिए. इस पर पीड़ित चांदी कारोबारी ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत से वाणिज्यकर अधिकारियों की करतूत साझा की. फिर चांदी कारोबारी की शिकायत पर एसएसपी मुनिराज ने एफआईआर दर्ज कराई थी.