उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 196

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना पॉजिटिव के 24 नए मामले सामने आए हैं. बात करे आंकड़ों की तो अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव के 196 मामले हो चुके हैं, जिनमें से 5 की मौत भी हो चुकी है.

corona positive case increased
कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़े

By

Published : Apr 18, 2020, 8:26 AM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को जिले में दिनभर कोरोना के मामले नहीं आए, तो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे केजीएमयू (लखनऊ) से 24 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 172 से बढ़कर 196 हो गई है. जिले में पांच संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची बना रहा है.

बता दें कि एसएन इमरजेंसी में शुक्रवार को 100 बेड के आइसोलेशन वॉर्ड में कोरोना संक्रमित मरीज शिफ्ट कर दिए गए. अब कोरोना संक्रमित नए मरीज एसएन के नए आइसोलेशन वॉर्ड में ही भर्ती किए जाएंगे. वहीं एसएन इमरजेंसी को सैनिटाइज कराया जाएगा.

लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट की पहले जिला प्रशासन ने समीक्षा की और इसके बाद देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह की जारी की गई रिपोर्ट में 24 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इससे जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 196 पहुंच गई, जिसमें कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्‍या 73 है.

आगरा का कोरोना ग्राफ
-196 पहुंची आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या.
- 73 जमात और उनके संपर्क में आए लोग कोरोना पॉजिटिव.
- 25 लोग पारस हॉस्पिटल से संक्रमित हुए हैं.
- 25 संक्रमित की संख्या फतेहपुरसीकरी से हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details