आगराःताजनगरी में कोरोना महामारी का कहर जारी है, इसके चलते बीते गुरुवार को 24 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. वहीं एक कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. आगरा जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 96 हो गई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 24 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1581 हो गई है.
आगरा में 24 नए कोरोना के केस मिले, एक संक्रमित महिला की मौत - आगरा में कोरोना से महिला की मौत
यूपी के आगरा जिले में 24 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले भर में अब तक कुल 1581 कोरोना से संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
इसके अलावा एक संक्रमित 50 वर्षीय महिला की गुरुवार को मौत हुई है. संक्रमित महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उपचार के दौरान उस महिला की मौत हो गई. जिले में 195 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1291 हो गया है.
जिले में कराई गई पूल टेस्टिंग
कोरोना महामारी के चलते गुरुवार को आगरा नगर निगम के कर्मचारियों की पूल टेस्टिंग कराई गई. जिसमें 100 सैंपल लिए गए थे, इनमें दो कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. जिससे नगर निगम हड़कंप मच गया है. वहीं बीते गुरुवार को आगरा में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिनमें रुनकता, खेरागढ़, व बाह में कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा कर्मयोगी (कमलानगर), दयालबाग, शमशाबाद, अकोला, सेवला, न्यू शाहगंज, ताजनगरी फेज वन, छीपी टोला, देवरी रोड और आवास विकास कॉलोनी में कोरोना के मामले सामने आए हैं.