आगरा : जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, अस्पतालों में दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, एंबुलेंस 108 के चालक, ईएमटी 24 घंटे भागदौड़ कर लोगों की जान बचाने में लगे हैं. कठिन परिश्रम के बावजूद उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान नहीं मिल रहा.
आगरा निवासी एंबुलेंस चालक मुकेश यादव बताते हैं कि जब जिले में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, तब वह और उनके सभी साथी 24 घंटे काम करते थे. आंखों में नींद होने के बावजूद दिन-रात वह गाड़ी चलाया करते थे. इस दौरान अपने परिवार की ओर भी ध्यान नहीं दिया. उसी दौरान मुकेश की सास का निधन हो गया लेकिन वह उनकी अंतिम विदाई में भी नहीं पहुंच सके. मुकेश के सहयोगी पंकज बताते हैं कि इस कोरोना काल में लोग डॉक्टर और नर्स को कोरोना योद्धा बोलते हैं लेकिन हमारा भी इस महामारी में उतना ही योगदान रहा है.
महीने भर से परिवार वालों का मुंह तक नहीं देखा
एंबुलेंस चालक मुकेश यादव बताते हैं कि जब से कोविड में उनकी ड्यूटी लगी है, तब से लेकर आज तक परिवार का चेहरा भी नहीं देखा है. दरअसल, अन्य स्टाफ के साथ ही उन्हें अपना रूम शेयर करना पड़ता है. 24 घंटे काम करने की वजह से इतना भी समय नहीं मिलता कि वह परिजनों से बात कर सकें.