उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Court News: जमीन अधिग्रहण मामले में किसानों के 24 मुकदमे वापस - धर्मपाल सिंह विधायक भाजपा

उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण व बवाल के मामले में शासन ने एत्मादपुर के किसानों पर दर्ज 24 मुकदमे वापस ले लिए हैं. इससे करीब 100 किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है.

किसानों के 24 मुकदमे वापस
किसानों के 24 मुकदमे वापस

By

Published : Feb 21, 2023, 10:38 PM IST

आगरा:विधान एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण व बवाल के मामले में शासन ने एत्मादपुर के किसानों पर दर्ज 24 मुकदमे वापस ले लिए हैं. इससे करीब 100 किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. अधिग्रहण का एत्मादपुर के किसानों ने विरोध किया था. जेपी ग्रुप के अधिकारी और किसानों के बीच हिंसक झड़प तक हुई थीं. किसानों पर दर्ज मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट भी लगा दी थी.

वर्ष 2009 में बसपा सरकार में जमीनों का अधिग्रहण शुरू हुआ था और विरोध में संघर्ष समिति बनी. कई किसान मुआवजे से संतुष्ट नहीं थे, तो कई किसान जमीन नहीं देना चाहते थे. छलेसर में कई बार प्रदर्शन पथराव और तोड़फोड़ हुई. मुकदमे वापसी में क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने प्रयास किया था. मनोज शर्मा ने बताया कि मुकदमे वापसी के लिए पैरवी की थी. वह और भी मुकदमे वापस कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे. फिलहाल सरकार ने मुकदमे वापिस करने के लिए कहा है. जिसको लेकर किसानों में खुशी की लहर है.

इन मुकदमों में 35 पथराव और बवाल से संबंधित थे. 72 मुकदमे अभी शेष हैं. विशेष सचिव मुकेश कुमार सिंह द्वितीय ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा है, जिसमें 24 मुकदमे की वापसी की जानकारी दी है. इनके संबंध में लोक अभियोजक कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे.

यह भी पढ़ें:Lucknow High Court : पत्रकार के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को रद्द करने से हाईकोर्ट ने किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details