आगराः देश में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा जेल से 22 कैदियों को गुरुवार सुबह रिहा किया गया. जो कैदी रिहा किए गए हैं, वे अलग-अलग मामलों में जुर्माना राशि न होने की वजह से जेल में बंद थे. जिला जेल से बाहर आने पर कैदियों के चेहरे खिले हुए थे, आजादी मिलने से घर जाकर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस मनाने की खुशी भी इनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इसे भी पढ़े- मऊ: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर मुस्तैद दिखा प्रशासन
व्यापारी ने कैदियों की रिहाई के लिए भरी जुर्माना राशि
जिले के एक व्यापारी ने आगरा जिला जेल में बंद 21 कैदियों रिहाई के लिए 1.73 लाख रुपए जुर्माना राशि जमा की. इसके बाद कैदियों को आजादी मिल सकी है. रिहा कैदियों ने कहा कि वे सब अपराध की राह छोड़ चुके हैं और घर जाकर अपना काम करेंगे. वहीं आगरा सेंटर जेल से 1 कैदी को भी जुर्माना राशि भरने के बाद रिहा किया गया है.
इसे भी पढ़े- गोरखपुरः केंद्रीय महिला आयोग का सुझाव, जेल में महिला कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम