उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर व्यापारी ने भरी कैदियों की जुर्माना राशि, घर जाकर मनाएंगे रक्षाबंधन - agra jail

उत्तर प्रदेश के आगरा जेल से 22 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिहा कर दिया गया है. अब सभी कैदी घर जाकर बहनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ मना सकेंगे.

22 कैदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिहा

By

Published : Aug 15, 2019, 2:13 PM IST

आगराः देश में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा जेल से 22 कैदियों को गुरुवार सुबह रिहा किया गया. जो कैदी रिहा किए गए हैं, वे अलग-अलग मामलों में जुर्माना राशि न होने की वजह से जेल में बंद थे. जिला जेल से बाहर आने पर कैदियों के चेहरे खिले हुए थे, आजादी मिलने से घर जाकर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस मनाने की खुशी भी इनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

स्वतंत्रता दिवस पर रिहा हुए कैदी.

इसे भी पढ़े- मऊ: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर मुस्तैद दिखा प्रशासन

व्यापारी ने कैदियों की रिहाई के लिए भरी जुर्माना राशि
जिले के एक व्यापारी ने आगरा जिला जेल में बंद 21 कैदियों रिहाई के लिए 1.73 लाख रुपए जुर्माना राशि जमा की. इसके बाद कैदियों को आजादी मिल सकी है. रिहा कैदियों ने कहा कि वे सब अपराध की राह छोड़ चुके हैं और घर जाकर अपना काम करेंगे. वहीं आगरा सेंटर जेल से 1 कैदी को भी जुर्माना राशि भरने के बाद रिहा किया गया है.

इसे भी पढ़े- गोरखपुरः केंद्रीय महिला आयोग का सुझाव, जेल में महिला कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

रिहा कैदियों ने अपराध से किया तौबा

राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले रिहा कैदी श्रीकृष्ण ने बताया कि वह मोबाइल चोरी में जेल आया था. करीब 13 महीने तक जेल में रहा. रक्षाबंधन पर घर जा रहा हूं, मुझ पर 23 हजार रुपए का जुर्माना लगा था. 18 महीने तक जेल में था, आज रक्षाबंधन पर घर जा रहा हूं.

यह सब आगरा जिला जेल अधीक्षक की प्रेरणा से हुआ है. उनका कार्य सराहनीय है और उन्हीं की वजह से मैंने यह जुर्माना राशि भरी है.
-राजेश सहगल, व्यापारी

स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर 21 कैदियों को रिहा किया गया है. व्यापारी राजेश सहगल ने 21 कैदियों की जुर्माना राशि जमा की है. इसके बाद कैदियों को रिहा किया जा रहा है.
-शशिकांत मिश्रा, जिला जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details