आगरा: राज्यमंत्री के एस्कॉर्ट के पुलिसकर्मी समेत 21 कोरोना संक्रमित मिले - agra coronavirus latest news
आगरा जिले में शनिवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एक राज्यमंत्री की सुरक्षा में लगा पुलिसकर्मी, एक अन्य पुलिसकर्मी और उसकी मां शामिल हैं. इस प्रकार अब जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 1625 हो गए हैं.
आगरा: ताजनगरी में शनिवार को एक राज्यमंत्री की सुरक्षा में लगा पुलिसकर्मी, एक अन्य पुलिसकर्मी और उसकी मां सहित 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1625 हो गई. यहां अब तक 97 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 1333 लोग इलाज के बाद ठीक हो गये हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में 102 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शनिवार देर रात जिले में 21 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में 39,958 सैंपल की जांच में 1,625 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 1,089 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 195 हैं. सोमवार देर रात तक नौ मरीज डिस्चार्ज किए गए संक्रमितों का आंकड़ा 1,333 हो गया है.
यहां पर मिले संक्रमित
शनिवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में शहर के एक राज्यमंत्री की एस्कॉर्ट के पुलिस लाइन निवासी 36 वर्षीय चालक पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन निवासी 31 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी 61 वर्षीय बुजुर्ग मां कोरोना संक्रमित पाई गयी है. राज्यमंत्री और उनके साथ चलने वाले पुलिसकर्मी और परिजनों की भी कोरोना की जांच कराई गई तो वे सभी निगेटिव आए हैं.
जिले में दयालबाग क्षेत्र में एक ही परिवार में पति-पत्नी के साथ ही बेटी पॉजिटिव पाई गयी है. नौबरी, पश्चिम पुरी, ताजगंज, बल्केश्वर, घटिया आजमखां, लोहामंडी, गांधी नगर, बालूगंज, गोकुलपुरा, न्यू लॉयर्स कॉलोनी और मॉडल टाउन में संक्रमित मिले हैं.