उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में किशोरी के घर पहुंचे 2 मंत्री, भाजपा नेता के उत्पीड़न से परेशान होकर दे दी थी जान - आगरा न्यूज

आगरा में भाजपा नेता के उत्पीड़न से परेशान हाेकर एक किशोरी ने जान दे दी थी. पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया था. परिजन मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

आगरा किशोरी के पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग.
आगरा किशोरी के पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग.

By

Published : Mar 18, 2023, 6:18 PM IST

आगरा :जिले के एत्मादपुर के थाना खंदौली इलाके के एक गांव में भाजपा नेता के शारीरिक शोषण से परेशान हाेकर एक किशोरी ने जान दे दी थी. मामला पिछले सप्ताह का है. इस घटना काे लेकर मच रहे सियासी शाेर के बीच शुक्रवार और शनिवार को भाजपा के 2 कद्दावर मंत्री मृतका के घर पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने परिजनों काे ढांढस बंधाया. हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

शुक्रवार काे विधि एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल किशोरी के परिजनों से मिले थे. वहीं शनिवार काे होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति भी किशोरी के घर पहुंचे. दोनाें मंत्रियों ने मृतका के पिता से अब तक हुई पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. पिता ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया. बताया कि पुलिस ने राघवेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया था. आराेपी काे जेल भेज दिया था. इस कार्रवाई से संतुष्टि मिली है, आरोपी ने भराेसे का भी कत्ल किया है. उसने बेटी की सहेली का पिता हाेने के बावजूद इस तरह की हरकत की. आराेपी के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए.

बता दें कि राघवेंद्र चौहान ने 14 वर्षीय किशोरी का उत्पीड़न किया था. इससे परेशान हाेकर किशोरी ने जान दे दी थी. पुलिस काे आराेपी के मोबाइल से इसके साक्ष्य भी मिले थे. पुलिस ने घटना वाले दिन ही आराेपी काे आगरा-जलेसर मार्ग स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं बेटी की मौत के बाद परिवार के लोग अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं.

यह भी पढ़ें :पड़ोसी से मदद लेना युवती को पड़ा भारी, अश्लील फोटो खींचकर रिश्तेदारों को भेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details