यूपी के आगरा में ताजमहल को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं आगरा किला का 281 पर्यटक पहुंचे.
1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल
By
Published : Sep 24, 2020, 8:55 AM IST
आगरा: अनलॉक होने से मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया, जिसमें 6 विदेशी सैलानी भी शामिल हैं. वहीं, आगरा किला पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या 281 रही. बुधवार को दिनभर आगरा किला और फतेहपुर सीकरी विदेशी मेहमानों की राह देखता रहा.
बता दें, कि 6 महीने बाद सोमवार को ताजमहल और आगरा किला अनलॉक किए गए. इससे धीरे-धीरे दोनों ही पर्यटक स्थलों पर अब सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को मंगलवार के मुकाबले ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.
सैलानियों के बीच जा रहा अच्छा संदेश एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार ने बताया कि ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे दुनियाभर के सैलानियों के बीच अच्छा संदेश पहुंच रहा है. यहां आने पर पर्यटकों को लग रहा है, कि ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारकों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. इसलिए सैलानी ताजमहल और आगरा किला और अन्य स्मारक आ रहे हैं.
इतने पर्यटकों ने किया दीदार
स्मारक
पर्यटकों की संख्या
ताजमहल
1927
आगरा किला
281
फतेहपुर सीकरी
94
अकबर टॉम्ब
129
मरियम टॉम्ब
24
रामबाग
72
बेबी ताज
13
मेहताब बाग
67
ताजमहल में ऑटोमेटिक मशीन से पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मंगलवार को 1707 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था, लेकिन बुधवार को यह संख्या बढ़कर 1927 हो गई है.