उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक हुआ ताजमहल : पहले दिन 1900 से ज्यादा पर्यटकों ने किये ताज के दीदार

आंशिक लॉकडाउन के बाद कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए अब बंद में रियायत दी जाने लगी है. 16 जून से राज्य के सभी संरक्षित स्मारक अनलॉक कर दिये गये हैं. आगरा में ताजमहल देखने के लिए अनलॉक के पहले ही दिन 1919 पर्यटक पहुंचे.

पर्यटकों के लिए अनलॉक हुआ ताज
पर्यटकों के लिए अनलॉक हुआ ताज

By

Published : Jun 17, 2021, 3:10 AM IST

आगरा : ताजनगरी में पर्यटकों के लिए बुधवार सुबह मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक अनलॉक हो गए. 60 दिन बाद अनलॉक होने के बाद पहले ही दिन 1919 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. ताजमहल सहित सभी स्मारक पर पर्यटकों को जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) से प्रवेश दिया गया. पर्यटकों को टिकट की बुकिंग ऑनलाइन करानी पडी. इसके साथ ही हर स्मारक के एंट्री गेट पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज कराए गए. एएसआई की ओर से पर्यटकों के स्मारक टच नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बता दें कि ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक कोरोना की दूसरी लहर के चलते 16 अप्रैल से बंद कर दिए गए थे. 60 दिन की बंदी के बाद एएसआई ने 16 जून से सभी संरक्षित स्मारक अनलॉक कर दिए. इसके तहत आगरा में पर्यटकों के लिए ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा समेत अन्य स्मारक अनलॉक हो गए. पहले दिन बुधवार सुबह सबसे पहले ब्राजील की मेलिसा डालारोजा और गाजियाबाद से आए परिवार ने सूर्योदय के समय ताजमहल का दीदार किया. ब्राजील की मेलिसा डालारोजा पश्चिमी गेट से और पूर्वी गेट से गाजियाबाद से आए परिवार ने ताजमहल परिसर में एंट्री ली.

पहले दिन 1919 पर्यटकों ने किया दीदार
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि दो माह की बंदी के बाद पहले दिन बुधवार को पर्यटक ताजमहल पहुंचे. सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल का 1919 पर्यटकों ने दीदार किया. इसमें 1852 वयस्क और 67 बच्चे शामिल हैं. दूसरे नंबर पर 221 पर्यटकों ने आगरा किला देखा. इनमें दो विदेशी पर्यटक और 11 बच्चे शामिल हैं.
ताज का दीदार करते सैलानी
एएसआई ने जिला प्रशासन की गाइडलाइन पर स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाई है. जिसके मुताबिक, एक दिन में सिर्फ 1950 पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर टिकट विंडो अभी बंद रहेगी. पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी. एंट्री गेट पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों को टच नहीं करें. पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं. स्मारक परिसर में मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
पर्यटकों के लिए अनलॉक हुआ ताज
स्मारक का नाम पर्यटकों की संख्या
ताजमहल 1919
आगरा किला 221
अकबर टॉम्ब 151
फतेहपुर सिकरी 75
मेहताब बाग 59
रामबाग 45
एत्मादउद्दौला 30
मरियम टॉम्ब 19

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वाले पर्ची दिखाकर चंदा वापस ले जाएं: साक्षी महाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details