उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला, अब तक 18... - आगरा बांगुरी न्यूज

यूपी के आगरा में जहरीली शराब के सेवन से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को शराब के सेवन से जिले में 18वीं मौत हो गई. जिले के बांगुरी गांव में एक और युवक की मौत हो गई.

शराब के सेवन से गई 18वीं जान
शराब के सेवन से गई 18वीं जान

By

Published : Sep 2, 2021, 5:26 AM IST

आगरा: जिले के ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव बांगुरी में युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों का आरोप है कि शराब का सेवन करने से युवक की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आगरा में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली यह 18वीं मौत है. बांगुरी गांव के मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि शराब का सेवन करने से ही उसकी मौत हुई है.

गांव बांगुरी निवासी योगेश उर्फ खन्ना उम्र 26 वर्ष की अचानक से मंगलवार देर शाम तबीयत बिगड़ गई. परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह योगेश को उल्टी घबराहट तथा आंखों से कम दिखाई देने लगा. तबीयत ज्यादा खराब होने पर बुधवार दोपहर परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी जब गांव में परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद आनंदवीर पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थानाध्यक्ष शमसाबाद आनंद वीर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार शाम को मृतक युवक ने शराब का सेवन किया था. पूरे घटनाक्रम के बारे में जांच की जा रही है.

आगरा में पिछले 1 सप्ताह से जहरीली शराब का कहर लगातार जारी है. अब तक आगरा जिले के शमसाबाद, डौकी तथा ताजगंज क्षेत्र में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस और आबकारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन मरने वालो का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब का कहर: आगरा में 10 की मौत, सीएम ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details