उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में 18 होटल-हॉस्पिटल पर लगेगी सील, जानें क्या है पूरा मामला - अग्निशमन सुरक्षा मानक होटल सील

आगरा में ऐसे 18 होटल-हॉस्पिटल को सील किया जाएगा. इनमें सर्वे टीम को अग्निशमन सुरक्षा मानक पूरे नहीं मिले हैं.

etv bharat
अग्निशमन

By

Published : Oct 5, 2022, 12:22 PM IST

आगरा:ताजनगरी के छह बड़े हॉस्पिटल और नौ होटल पर सीलिंग की तलवार लटक गई है. इसमें पुष्पांजलि हॉस्पिटल, सिनर्जी हॉस्पिटल और प्रभा हॉस्पिटल भी शामिल हैं. साथ ही दो अपार्टमेंट पर भी सील लगाने की अग्निशमन विभाग ने तैयारी कर ली है, जिससे हॉस्पिटल प्रशासन और होटल संचालकों में खलबली मच गई है.

दरअसल, लखनऊ के लवीना होटल (Lavina Hotel in Lucknow) के अग्निकांड के बाद शासन के निर्देश पर आगरा में अग्निशमन, आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) (एडीए) और जिला प्रशासन की टीम ने होटल, हॉस्पिटल और बिजनेस एक्टिविटी के बड़े मॉल का सर्वे किया था. सर्वे में टीम ने अग्निशमन सुरक्षा मानक पूरे नहीं मिलने वाले भवनों की सूची तैयार की, जिसमें 18 भवनों में लापरवाही मिली हैं. इसलिए, अग्निशमन विभाग ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहर होटल, हॉस्पिटल और अपार्टमेंट्स को सीलबंद करने की सिफारिश की है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सर्वे की रिपोर्ट भेज दी है.

इसमें शहर के 18 भवन शामिल हैं. इस सूची में 9 होटल, 2 अपार्टमेंट, 6 हॉस्पिटल और एक औद्योगिक प्रतिष्ठान है. इन भवनों की सर्वे रिपोर्ट बनकर आगरा कमिश्नर को भेजी गई है, जिसमें इन सभी भवनों को सील करने की सिफारिश की गई है. एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि आगरा कमिश्नर को सूची प्रेषित की गई है. एडीए ने सोमवार को दो होटल सील किए हैं. मानकों को पूरा न करने वाले अन्य इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है.

इन अपार्टमेंट पर सीलिंग की लटकी तलवार

सूरजधाम अपार्टमेंट शमसाबाद रोड
ओम श्री सिल्वर वैली आपर्टमेंट चमरौली ताजगंज


इन हॉस्पिटल पर सीलिंग की लटकी तलवार

लोटल हॉस्पिटल एमजी रोड
पुष्पांजलि हॉस्पिटल देहली गेट
कृष्णा हॉस्पिटल ट्रांस यमुना कॉलोनी
जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आवास विकास कॉलोनी
प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर एनएच दो सिकंदरा
सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल एनएच दो सिकंदरा

इन होटल पर सीलिंग की लटकी तलवार

होटल रीगा बसई पुलिस चौकी के पीछे
होटल रिवम अमरलोक कालोनी शिल्पग्राम रोड
होटल सीपी फतेहाबाद रोड
होटल डीलक्स इन फतेहाबाद रोड
ग्रीन पार्क शूज प्राइवेट लिमिटेड तोरा पुलिस चौकी के पीछे, फतेहाबाद रोड
होटल अवेक्सिया प्रीमियर मोहम्मदपुर सिकंदरा
होटल वैष्णवी हेरिटेज इन सेक्टर 10 आवास विकास
होटल जोधा द ग्रेट एनएच दो सिकंदरा
होटल एएस रॉयल एनएच दो बहिश्ताबाद सिकंदरा
होटल ताज इन फतेहाबाद रोड


यह भी पढ़ें- माता के दरबार में नाचते समय गिरा व्यक्ति, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details