आगरा: कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट ले गए. मीडिया से बातचीत में शाखा के मैनेजर विजय कुमार ने वारदात की पूरी कहानी बताई. इस दौरान शाखा मैनेजर की आंखें भर आईं और वह रोने लगे. मैनेजर के चेहरे पर दशहत साफ झलक रही थी.
मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के शाखा मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि मेरे साथ शाखा में विष्णु, सोनू और रंजीत थे, जबकि महिला कर्मचारी प्रियंका छुट्टी पर थीं. हम लोग काम कर रहे थे. कोई भी ग्राहक नहीं था. इस दौरान शाखा में पहले दो बदमाश आए और फिर तीन और बदमाश आए. गोल्ड लेने की बात करने बदमाश मेरी केबिन में आए. कुछ देर उनके साथ बातचीत की.
शाखा मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि बातचीत के दौरान ही बदमाश तमंचा निकाल कर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. बदमाशों ने तमंचे के बल पर हम सभी को बंधक बना लिया. साथ ही तिजोरी की चाबी ले ली. मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर तिजोरी का ताला खुलवाया. बदमाशों ने तिजोरी से 16 किलोग्राम से ज्यादा सोना और नकदी अपने बैग में भर लिया. साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. बदमाशों ने शाखा में मौजूद कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. शाखा मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि यहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है. कंपनी सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध नहीं कराती है.