उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खरगोश पकड़ने को लेकर हुई कहासुनी, दबंगों ने किशोर को उतारा मौत के घाट - आगरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में खरगोश को पकड़ने को लेकर हुई कहासुनी में 16 वर्षीय किशोर को दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. परिजन शव को लेकर गांव के रास्ते पर जाम लगाने के लिए पहुंच गए. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

दबंगों ने किशोर को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Jul 24, 2019, 11:53 PM IST

आगरा: जिले के थाना डौकी क्षेत्र में मंगलवार की रात को खरगोश पकड़कर आ रहे 16 वर्षीय किशोर पर दबंगों ने हमला कर दिया तथा पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उपचार के लिए ले जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया. सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. बुधवार देर शाम शव पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

दबंगों ने किशोर को उतारा मौत के घाट.

क्या है मामला

  • मामला जिले के थाना डौकी क्षेत्र के गांव ठार का है.
  • मंगलवार देर रात 16 वर्षीय किशोर रामनरेश शौच के लिए गया था.
  • इसी दौरान उसे रास्ते में जंगली खरगोश दिखाई दिया खरगोश को रामनरेश ने पकड़ लिया.
  • खरगोश को पकड़ने को लेकर गांव के ही कुछ दबंग लोगों से रामनरेश की कहासुनी हो गई और उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी.
  • मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
  • घटना की सूचना मिलते ही सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
  • पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर शाम जैसे ही शव गांव में पहुंचा, तो परिजन शव को लेकर गांव के रास्ते पर जाम लगाने के लिए पहुंच गए.
  • सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

खरगोश पकड़ने के बाद रामनरेश घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपित लोगों ने किशोर की पिटाई कर दी. घायल होने पर उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. जहां रास्ते मे मौत हो गई. पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रभात कुमार, सीओ, फतेहाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details